मानगो आशियाना अन्नतारा में कलश स्थापना के दिन से ही 11 महिलाएं उपवास रहकर कर रही है देवी की पुजा
चौथे दिन मां कुष्मांडा की विधिवत हुई पूजा -- विकास सिंह
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
जमशेदपुर।मानगो के एन एच 33 स्थित आशियाना अन्नतारा तारा सोसाइटी में प्रथम दिन से ही कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा विधि विधान से आयोजित की जा रही है । सोसाइटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया 11 महिलाएं व्रत रखकर केवल एक समय फरार कर प्रतिदिन पूजा आराधना किया करती है दोनों समय सामूहिक रूप से आरती का आयोजन होता है सोसाइटी में स्थित 394 फ्लैट के लोग सामूहिक रूप से संकल्प लेकर कलश की स्थापना कर देवी की पूजा अर्चना करते हैं । विकास सिंह ने बताया बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी में किया जाता है महिलाओं के द्वारा महानवमी के दिन डांडिया नाइट का आयोजन किया गया है जिसमें शामिल होने वाली महिलाएं लगभग 1 महीने से डांडिया नृत्य का प्रशिक्षण ले रही है।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post