झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने महानवमी पर किया कन्या पूजन

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता  

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शारदीय नवरात्रि की महानवमी के शुभ अवसर पर कन्या पूजन किया. पत्नी सुधा गुप्ता के संग अपने कदमा स्थित आवास पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता नें सर्वप्रथम नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया और उनका आशीर्वाद लिया.

बता दें कि शारदीय नवरात्रि के दौरान पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा की जाती है. महानवमी के दिन कुंवारी कन्याओं की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि कन्या में मन का स्वरूप निवास करता है और कन्या की पूजा करने से मन प्रसन्न होता है. कन्याओं की पूजा करने के बाद

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि महानवमी के इस शुभ दिन पर छोटी-छोटी देवियों के श्रीचरणों से आशीर्वाद लिया, जिन्होंने मेरे मन को खुशियों से भर दिया है. उन्होंने कहा कि बेटियां सुख, समृद्धि और प्रगति का आधार हैं. उनकी पूजा सर्वोत्तम पूजा है. बेटियों से ही संसार बढ़ता है. समाज में बेटी का सम्मान सर्वोपरि है. बेटियों की सेवा ही मां की सच्ची पूजा है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने कन्या पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया है.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post