वन्यप्राणियों व पर्यावरण की रक्षा को लेकर आठ अक्टूबर स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम चलेगा - -शंकर भगत
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गुवा-वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, सारंडा वन प्रमंडल अन्तर्गत ससंगदा प्रक्षेत्र, किरीबुरु के वनकर्मियों ने प्रोजेक्ट प्लस-टू उच्च विद्यालय में वन एवं वन्य जीवों का संरक्षण विषय पर चित्रांकन व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , इसमें कुल 31 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, इसी कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय, किरीबुरू में भी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे 5 ग्रुप , कोइना, कारो, कोयल, शौर्य व आइवरी नाम से ग्रुप बनाया गया।
यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए बहुत ही रोमांचकारी व ज्ञानवर्धक रहा। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को 07.10.2024 को वन्य प्राणी सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी, सारंडा के द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा।
यह कार्यक्रम सारंडा डीएफओ अभिरुप सिन्हा के निर्देशानुसार 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जाने वाला वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर आयोजित किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण हेतु जागरूक करना है। वन क्षेत्र के पदाधिकारी श्री शंकर भगत ने बताया कि वन्यप्राणियों व पर्यावरण की रक्षा को लेकर आठ अक्टूबर तक सारंडा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता, गांवों व स्कूलों में अन्य जागरुकता कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, पौधरोपण आदि अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।
वन संरक्षण की प्रक्रिया में बेहतर परिणाम के लिए सभी का वन व वन्यजीवों के प्रति जागरूक होना जरूरी है। इस दौरान शंकर पांडेय, मोनिका पूर्ति, शालिनी कन्डुलना, संगीता लकड़ा, सुनील सुन्डी, विजेन्द्र तामसोय, अमृत सुन्डी , बासुदेव बिरुआ, मनोज मांझी ,आदि के अलावे स्कूली बच्चे , शिक्षक शिक्षकाएं शामिल थे.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post