बिरहोर जनजाति को शुद्ध पानी उपलब्ध कराए सरकार - महेन्द्र जामुदा झापा नेता

various

बिरहोर जनजाति को शुद्ध पानी उपलब्ध कराए सरकार - महेन्द्र जामुदा झापा नेता

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

मनोहरपुर विधानसभा के  गुदड़ी प्रखण्ड के बुरूगुलकेरा पंचायत के लोड़ाई बिरहोर कॉलोनी में कई महीनों से तीन जल मीनार खराब है जनप्रतिनिधि एवं सरकारी प्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं,जब इसी रास्ता से प्रखंड कार्यालय आना-जाना करते हैं जहां केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार बिरहोर जनजातियों को संरक्षित करने पर लगी हुई है उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है वहीं पर उन लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है यह बातें झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने कहा और कहा कि इसकी लिखित सूचना पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त को देंगे, क्योकि 52 बिरहोर परिवार यहां रहते हैं और चार जल मीनार है,जिसमें से तीन खराब है और सरकार द्वारा चलाई जा रहे जल नल योजना, जो दो जलमीनार से चल रहा है वह भी खराब है उन्हें शुद्ध पानी लेने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि जो एक जल मीनार ठीक है वहां के लोग उन लोगों को पानी नहीं लेने दे रहे हैं उनका कहना है कि  अपना जलमीनार बनाओ फिर वहां से ही पानी लो, तीन जलमीनार जो खराब है वह रास्ता के एक तरफ है और जो एक जलमीनार ठीक है वह रास्ता के दूसरी तरफ है,बाकी बिरहोर परिवार 500 मीटर की दूरी पर स्थित गंजू टोली के जलमीनार से शुद्ध  पानी ले रहे हैं,मौके पर समाजसेवी  रमेश लुगुन, भगवत महाली, रॉबर्ट पूर्ति, रानी बिरहोर,चुड़ा मानी बिरहोर, टूनी बिरहोर,तारा बिरहोर, प्यारी बिरहोर, लोकाफुल बिरहोर,सोमबारी बिरहोर, रूईबारी बिरहोर आदि गण महिलाएं  उपस्थित थे।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post