अमीरी के कब्र पर उपजी, हुई गरीबी, जहरीली होती है-देवेन्द्र कुम्हार
बंद पड़े लौह अयस्क माइंस के कारण भारी वाहनों जुड़े लोगो की स्थिति दयनीय होती जा रही है
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गुवा। क्षेत्र के ट्रक ऑनर एशोसिएशन के देवेन्द्र कुम्हार ते झारखंड राज्य में बढ़ती हुई बेरोजगारी की समस्या पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य के विभिन्न स्थानों में बंद पड़े लौह अयस्क माइंस को चालू किए जाने की मांग राज्य एवं केंद्र सरकार से की है ।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अगर वैज्ञानिक तरीके से पश्चिम सिंहभूम व राज्य के विभिन्न स्थानों से लौह अयस्क की निकासी माइनिंग कर की जाती है, तो काफी मात्रा में लौह अयस्क का निष्कासन संभव है।
उन्होंने क्षेत्र को बदहाली से बचाने के लिए अविलंब बंद माईंस को खोले जाने की अपील झारखंड सरकार से की है।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post