Jharkhand Election 2024: सीईओ के रवि कुमार बोले, डुमरी मामले में चुनाव आयोग को भेजी गयी आयुक्त की रिपोर्ट
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
Jharkhand Election 2024: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा है कि रविवार को गिरिडीह के डुमरी में चेकनाका पर चेकिंग के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन नहीं किया गया. पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं की गयी, जबकि निर्वाचन आयोग का स्पष्ट दिशा निर्देश है कि पारदर्शिता के लिए वाहन जांच के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग करानी है. अगर जांच के क्रम में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिलती है, तो किसी को हिरासत में नहीं लिया जा सकता. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है. उसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए भारत निर्वाचन आयोग को अग्रसारित किया जा चुका है. वे सोमवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता कर रहे थे.
पहले चरण के मतदान के लिए हुई स्क्रूटनी
सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर सोमवार को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी. कुछ लोगों के मामले में नोटिस देकर उन्हें मंगलवार की सुबह 11 बजे तक पक्ष रखने के लिए संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा समय दिया गया है.
इस बार बनाए गए हैं 57 नए बूथ
एक प्रश्न के जवाब में के रवि कुमार ने कहा कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कुल 57 नए बूथ बनाए गए हैं. निर्वाचन आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि आवास से बूथ की दूरी दो किमी से अधिक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 86.33 करोड़ के अवैध सामान और कैश जब्त किए गए हैं. आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के खिलाफ कुल 20 प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
किस मामले में आयुक्त ने दी है रिपोर्ट
सीएम हेमंत सोरेन के बरहेट से प्रस्तावक और शहीद सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू रविवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे से उनके देवघर आवास पर मुलाकात कर रांची जा रहे थे. इसी दौरान गिरीडीह की डुमरी पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए रोक लिया. फिर धनबाद के सरायढेला थाने ले गयी. रात करीब एक बजे तक वे धनबाद के सरायढेला थाने में ही मौजूद थे. उनकी लिखित शिकायत पर साहिबगंज की बरहेट थाना पुलिस सरायढेला पहुंची और उन्हें सुरक्षित लेकर भोगनाडीह पहुंची. मंडल मुर्मू की भाजपा नेताओं के साथ तस्वीर वायरल होने पर भाजपा और झामुमो नेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग चली. इसी मामले में आयुक्त ने जांच रिपोर्ट सौंपी है.
Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post