महाराजा अग्रसेन की यही रीत
कोडरमा : महाराजा अग्रसेन की यही रीत............... धर्म के प्रकाश को देश के विकास को अग्रवंशो की टोली चली जैसे नारों के साथ झुमरी तिलैया में महामना श्री अग्रसेन जी की जयंती को लेकर एक प्रभातफेरी निकाली गई जो कि रांची पटना रोड झंडा चौक, स्टेशन रोड, डॉक्टर गली, दुर्गा कंपलेक्स होते हुए पुनः अग्रसेन भवन पहुंचकर संपन्न हुई प्रभात फेरी के परियोजना निदेशक संजय नरेड़ी, संजय खेमानी के अलावा संजीव खेतान, अमित केडिया,सुशील पशुरामपुरिया,विपुल चौधरी, आयुष पोद्दार,यश बंसल, दीपक सिंघानिया, संतोष लड्ढा ,मनोज चौधरी , संदीप हिसारिया, राजू कंदोई, राकेश सुरेखा, संतोष अग्रवाल आदि शामिल थे इसके बाद पूजा अर्चना हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया महाराजा अग्रसेन और लक्ष्मी की तस्वीर के समक्ष समाज के लोगो ने नमन किया और कहा कि महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है महाराजा अग्रसेन के आदर्शो को आत्मसात करने की जरूरत है ।
पूजा अर्चना में प्रदीप बंसल, मुन्ना सुल्तानिया, समाज के अध्यक्ष गोपी कृष्ण अग्रवाल ,सचिव हिमांशु केडिया ,उपसचिव अरविंद चौधरी, महेश दारूका ,कैलाश चौधरी, रामावतार बस्का, पवन चौधरी, आदि उपस्थित थे।
वही रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रिचा भोजनवाला और सबिता अग्रवाल के देखरेख में हुई इसमें सीनियर ग्रुप में तनीषा अग्रवाल, रुचिका बंसल,मेघा चौधरी, और जूनियर में आरोही हिसारिया, रितिका,समृद्धि राजगढ़िया, नित्या अग्रवाल आदि का नाम शामिल है वही चार दिवसीय प्रतियोगिता के विभिन्न प्रतिभागियों को समाज के पदाधिकारी ने सम्मानित किया लगभग 60 प्रतिभागी अलग-अलग प्रतियोगिता में हिस्सा लिए भवन को आकर्षक लाइटिंग के 18 गोत्रों के साथ सजाया गया इसको सजाने और संवारने में अहम भूमिका यश बंसल और विपुल चौधरी ने निभाई ।
Related Post