झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में झमाझम बारिश, वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट जारी
झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में झमाझम बारिश, वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट जारी
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची-झारखंड में 29 सितंबर तक बारिश के आसार हैं. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इस दौरान भारी बारिश भी हो सकती है. सोमवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायेकला खरसावां जिले में बारिश हो रही है. वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
वज्रपात का येलो अलर्ट
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायेकला खरसावां जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश हो रही है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी ने जारी की चेतावनी
अपनी चेतावनी में आईएमडी ने मौसम को देखते हुए लोगों को आग्रह किया है कि आप सभी सावधान रहें. सतर्क रहें. सुरक्षित स्थान पर शरण लें. पेड़ के नीच भूल कर भी नहीं ठहरें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में नहीं जाएं. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. इसके बाद ही खेतों में जाएं.
झारखंड में भारी बारिश का पूर्वानुमान
झारखंड में 25 से 27 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज समेत अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड में 24 घंटे में मॉनसून की गतिविधि रही कमजोर
पिछले 24 घंटे में झारखंड में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हुई. मॉनसून की गतिविधि कमजोर रही. सबसे अधिक वर्षा 6 मिलीमीटर बानो सिमडेगा में दर्ज की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस गोड्डा केवीके में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस मौसम केंद्र रांची में रिकॉर्ड किया गया.
Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post