पलामू टाइगर रिजर्व में चार बाघों के बाद अब एक बाघिन के होने की हुई पुष्टि, शावकों की भी संभावना

various

पलामू टाइगर रिजर्व में चार बाघों के बाद अब एक बाघिन के होने की हुई पुष्टि, शावकों की भी संभावना

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
बेतला: पिछले चार वर्षों के अंतराल के बाद पलामू टाइगर रिजर्व में एक बाघिन की एंट्री हुई है.संभावना यह भी ही है कि उस बाघिन के शावक भी है. हैदराबाद में स्थित वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के तत्वावधान में संचालित सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी) ने पीटीआर में बाघिन के होने की पुष्टि कर दी है. इस प्रकार पीटीआर इलाके में चार बाघ  के बाद एक बाघिन के होने की भी पुष्टि हो गयी है . दरअसल पिछले वर्ष नवंबर महीने में छोटा साइज का पग मार्क को देखा गया था. उस समय यह संभावना व्यक्त की गयी थी कि  संभवतः वह पग मार्क किसी बाघिन का हो. इसलिए उस इलाके में स्केट( मल) की खोज की गयी और बरामद होने के बाद उसे जांच के लिए हैदराबाद के सीसीएमबी में भेजा गया था.सीसीएमबी ने  जाचोंपरांत जो जांच रिपोर्ट भेजी है उसमें बाघिन के मौजूद होने की पुष्टि की गयी है. बाघिन के पुष्टि होने के बाद पूरे पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है. विभागीय पदाधिकारी के निर्देश पर पूरे इलाके में गहनता से छानबीन की जा रही है.यह पता लगाया जा रहा है कि वह बाघिन वर्तमान समय में  किधर है और कहीं उसके साथ उसके बच्चे )शावक)भी तो नहीं है.बरसात में प्रजनन काल का समय होता है .बाघिन एक बार में चार से छह बच्चों को जन्म देती है. ऐसे में पीटीआर में बाघों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. क्लैंप टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि प्रबंधन के लिए या बहुत ही महत्वपूर्ण है कि इस इलाके में अब चार बाघ के अलावा एक  बाघिन म भी मौजूद हैं. उनका ठहराव  पीटीआर इलाके में ही है. इसलिए आने वाले समय में पलामू टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ने की शत प्रतिशत संभावना बन गयी है. उल्लेखनीय है कि 2020 में एक बाघिन के पीटीआर में होने की पुष्टि हुई थी. जिसकी बाद में  बेतला इलाके में मौत हो गयी. उसके बाद से किसी भी बाघिन के पीटीआर में होने की कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. अब हैदराबाद से मिली रिपोर्ट के आधार पर पीटीआर में  बाघिन के मौजूदगी की पुष्टि होने से पलामू टाइगर रिजर्व मैनेजमेंट के अधिकारियों व कर्मियों में हर्ष का माहौल है.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post