22, 23 अक्टूबर को टाटा कॉलेज चाईबासा में युवा महोत्सव मनाया जायेगा

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

चाईबासा: आज युवा महोत्सव को सफल बनाने के लिए बैठक किया गया है। इस बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार
इस प्रोग्राम में टाटा कॉलेज चाईबासा, महिला कॉलेज चाईबासा, कॉमर्स कॉलेज चाईबासा, पीजी डिपार्मेंट कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र-छात्राएं शामिल रहेंगे।
जिला छात्र मोर्चा के अध्यक्ष सनातन पिंगुवा ने कहा युवा महोत्सव कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होती थी, लेकिन किसी कारणवश 2017 के बाद अब तक दोबारा आयोजित नहीं हुआ ।
सनातन पिंगुवा ने यह भी कहा युवा महोत्सव करने के उद्देश्य गांव-ग्रामीण क्षेत्र से आकर अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को एक मंच देना और उनका हुनर प्रतिभा को बढ़ावा देना है। आजकल समाज में हो रही घटनाओं को लेकर युवाओं को अवगत एवं जागरूक करना।
विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय राज्य स्तर पर कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देना एवं प्रोत्साहित करना। विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे की भावना का विकास करना।
विद्यार्थियों को एक ऐसा सामूहिक अवसर एवं मंच प्रदान करना जहां वे अपनी संगीत,  कलात्मक, रूपांकन, रंग मंचीय एवं साहित्यिक क्षमता व प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सके।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सनातन पिंगुवा, अल्बिन एक्का,  राज सिंकु, मोटाय कोन्डाकेल, विवेक मुंडरी, राकेश लागुरी, मानसिंह  हेंब्रम, राजेंद्र सिरका आदि छात्र उपस्थित।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post