लोहरदगा में लगातार हो रहे बारिश के कारण सेन्हा कंडरा नदी की तेज बहाव से डाईवर्षण बहा,आवागमन बाधित

various

लोहरदगा में लगातार हो रहे बारिश के कारण सेन्हा कंडरा नदी की तेज बहाव से डाईवर्षण बहा,आवागमन बाधित

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

लोहरदगा : लोहरदगा जिले में आफत बनकर आई बारिश कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है तो वही जिले में लगातार बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा में नदी की तेज बहाव से पुल निर्माण के कारण एनएच 143ए पर बने डाईवर्षण बह गया जिससे लोहरदगा गुमला मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया लोग वैकल्पिक मार्ग से आवागमन कर रहे हैं। क्षेत्रों के कई गावों का आवागमन बाधित हो गया है जिससे किसानों को परेशानी उत्पन्न हो गई है लोग अपने खेतो तक नहीं पहुंच पा रहे है। बारिश से हुई जलजमाव और नदियों में आए उफान से जिला प्रशासन अलर्ट मूड पर है कई नदियों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई जिला प्रशासन ने लोगो से सावधानी बरतने और नदियों में नही जाने का किया अपील।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post