दो महीना से सिविल सर्जन की सीट खाली से स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन के लाले पड़े
दो महीना से सिविल सर्जन की सीट खाली से स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन के लाले पड़े
सिविल सर्जन की बहाली नहीं होने से 55चिकत्सक और लगभग 200 स्वास्थ्य कर्मियों और आउटसोर्सिंग कर्मचारी मे आक्रोश
वेतन नहीं तो काला बिल्ला लगाएंगे और आंदोलन करेंगे
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
लोहरदगा : लोहरदगा स्वास्थ्य विभाग इन दिनों अपने मुखिया के इंतजार में दो महिनों से इंतजार (वेट) कर रहा है। लेकिन राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। लोहरदगा सिविल सर्जन की कुर्सी दो महीने से खाली होने की वजह से जिला के तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को उनका वेतन पिछले दो माह से नहीं मिल पाया है। जिसकी वजह से इनके सामने बच्चों और पारिवारिक ख़र्च की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोहरदगा के 55 चिकित्सकों सहित करीब दो सौ स्वास्थ्य कर्मियों और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने से इनके अंदर आक्रोश पैदा हो रहा है। जिसकी वजह से तमाम स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगाने का फैसला लिया। अगर इनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो फिर ये हड़ताल पर जाने का तैयारी में है। सिविल सर्जन का पद लोहरदगा में पिछले दो माह से खाली है। आखिर राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग लोहरदगा में सिविल सर्जन के इस पद को क्यों खाली छोड़ने का फैसला ले रखा है ये इनके समझ से परे है। लेकिन अंदरुनी मामला चाहें जो भी हो लेकिन बिना वेतन यहां स्थिति अब बिगड़ने लगी है। कर्मी विरोध में नारे लगाने लगे हैं।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post