SSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी का मामला गरमाया, आज होगी सुनवाई

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची: सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत करनेवाले अभ्यर्थियों को आयोग ने रविवार को पुन: पत्र लिखा है. आयोग ने एग्जाम फाइटर कोचिंग सेंटर के कुणाल प्रताप सिंह, अभ्यर्थी आशीष कुमार, प्रकाश कुमार, रामचंद्र मंडल, विनय कुमार व प्रेमलाल ठाकुर से सहयोग करने को कहा है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को इस संबंध में पत्र जारी कर कहा है कि शिकायतकर्ता 30 सितंबर की दोपहर 3:00 बजे आयोग कार्यालय में साक्ष्य के साथ उपस्थित हों, ताकि जांच की कार्रवाई पूर्ण की जा सके.
इधर, सोमवार को आयोग कार्यालय के समक्ष परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रस्तावित प्रदर्शन को आयोग ने गलत बताया है. आयोग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि जांच प्रक्रिया पूरी किये बिना आयोग कार्यालय के समक्ष भारी संख्या में छात्रों को जमा करने के पीछे निहित मंशा व उद्देश्य क्या है. आयोग ने पूछा है कि क्या इसके लिए सक्षम स्तर से अनुमति ली गयी है. इससे अगर विधि-व्यवस्था भंग होती है, तो इसे क्यों न अवैध मानते हुए इसकी जवाबदेही आपलोगों पर सुनिश्चित की जाये. 26 सितंबर को किये गये प्रदर्शन के संबंध में पूछा गया है कि किया इसके लिए सक्षम स्तर से अनुमति ली गयी थी. जांच प्रक्रिया पूरी हुए बिना विद्यार्थियों को उकसा कर आयोग कार्यालय के समक्ष जमा किया जा रहा है.

100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय की चाहरदीवारी से सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू है. निषेधाज्ञा 26 सितंबर को लागू की गयी थी, जो दो अक्तूबर तक प्रभावी है.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post