20 अक्टूबर को होगी आदिवासी मित्र मण्डल की महाअधिवेशन

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

चाईबासा/चक्रधरपुर: आज आदिवासी मित्रमंडल परिसर में आगामी महाअधिवेशन की तैयारी को लेकर संगठन की बैठक रखी गई थी। महाधिवेशन को लेकर पर्यवेक्षक गणेश कुदादा और जगन्नाथ बाहन्दा ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर अपने विचार रखे।
बैठक की अध्यक्षता अंतरिम अध्यक्ष सुखराज सुरीन ने की।बैठक में सदस्यों की सूची का पुनर्निरीक्षण किया गया।महाधिवेशन कार्यक्रम को लेकर सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई इसमे भोजन व्यवस्था का कार्यभार बनमाली मुर्मू,हेमंत सामड और पंकज बांकिरा को दिया गया,पूजा-पाठ संपन्न कराने की जिम्मेदारी सुखराज सुरीन और रबिन्द्र गिलुवा को दी गई,टेंट की व्यवस्था की जिम्मेदारी सत्यजीत हेम्ब्रम,विशाल मुंडा,कुशल माझी को दी गई एवं साफ-सफाई की जिम्मेदारी कालिया जामुदा को दी गई।

बैठक में पूर्व-अध्यक्ष संजय केरकेट्टा, रबिन्द्र गिलुवा, हेमंत सामड,बनमाली मुर्मू,सुरेश हेम्ब्रम, कालिया जामुदा,विजय सामड,देवराम पाठ पिंगुवा,कैलाश बांकिरा, पूर्णचंद जामुदा, जुरेन सोय,योगेंद्र मुंडरी,कुशल माझी,विशाल मुंडा,सुखलाल लगुरी,पंकज बांकिरा और सत्यजीत हेम्ब्रम सहित अन्य शामिल रहे।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post