शहीद ए आजम भगत सिंह की 117वीं जयंती पर सीपीआई ने की ये मांग
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची: शहीद ए आजम भगत सिंह को शहीद का दर्जा दे केंद्र सरकार। शहीद ए आजम की जीवनी को यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम में शामिल करे। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह 117वीं जयंती के अवसर पर रांची में सीपीआई राज्य कार्यालय के सभागार में मनाई गई।
इस अवसर राज्य सचिव महेंद्र पाठक एआईएसएफ के पूर्व राज्य सचिव जैनेंद्र कुमार भंते ए आई के एस राज्य सचिव पुष्कर महतो, अजय कुमार सिंह, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य जितेंद्र सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य सचिव विष्णु कुमार ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के सचिव विक्रम कुमार बीकेएमयू के राज्य सचिव इम्तियाज़ खान शहीद कई लोगों उपस्थित थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार सिंह ने किया सर्वप्रथम शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर गगन भेदी नारों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।किया एआईएसएफ के पूर्व राज्य सचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने परिचर्चा उद्घाटन करते हुए छात्र और नौजवानों के एकता पर बल दिया।
परिचर्चा में नेताओं ने एक स्वर में कहा कि भगत सिंह व्यक्ति नहीं एक विचारधारा का नाम है उन्होंने कम उम्र में ही अंग्रेजों से लड़ते हुए हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए। झारखंड में यूथ स्टूडेंट के संगठन को विस्तार कर शहीद ए आजम की विचारधारा को जन-जन तक ले जाने की जरूरत है इसीलिए पूरे राज्य में 25000 छात्रों को गोलबंद कर संगठन का विस्तार करने का संकल्प लिया गया और 50 हजार नवजवानों का संगठन से जोड़ना । सभी जिलों में जिला सम्मेलन करने एवं राज्य सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।
जयंती समारोह के मुख्य उद्देश्य वर्तमान राजनीतिक स्थिति में युवाओं छात्रों की भूमिका पर सभी नेताओं ने प्रकाश डाला समरोह मे मुख्य रूप से प्रकाश रजक श्यामुद्दीन अंसारी क्या मुद्दीन अंसारी डॉ जितेंद्र कुमार गुप्ता, मनोज बसंत सूर्य उरांव किरण कुमारी शांति कुजूर मोहम्मद सलीम ललिता देवी सरस्वती उरांव पंचू उरांव नरेंद्र चौधरी रैंकिंग उरांव कुंदन रविदास गणेश कुमार जीतू कुमार अजहर मल्लिक उमेश गुप्ता आरती देवी छात्र नेत्री एहतशाम प्रवीण मुख्य रूप से मौजूद थे और छात्र नौजवान उपस्थित थे।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post