बड़ाजामदा फुटबॉल ग्राउण्ड में पद्म विभूषण रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित

various

रतन टाटा नहीं रहे, टाटा ग्रुप के मुखिया थे--- आलोक दत्ता

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

चाईबासा।बड़ाजामदा फुटबॉल ग्राउण्ड  में पद्म विभूषण रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूजा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आलोक दत्ता एवं संरक्षक संजय कुमार सारदा की अध्यक्षता एवं एसडीपीओ अजय करकेट्टा व बड़ाजामदा थाना प्रभारी विकास कुमार की अगुआई में नवयुवकों ने एकजुट हो जमगीन हो, दो मिनट का मौन धारण किया । पूजा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आलोक दत्ता ने बताया कि भारत के सबसे बड़े समूहों में से एक टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा (86) का बुधवार रात मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। रतन टाटा ने अपनी जिंदगी में बहुत सारी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और शायद कुछ शब्दों में उन्हें बयां कर पाना शायद नामुमकिन है। वे ना केवल एक सफल कारोबारी थे बल्कि एक शानदार लीडर, दानवीर और लाखों लोगों के लिए उम्मीद का प्रतीक भी बने ।संरक्षक संजय कुमार सारदा ने कहा कि रतन टाटा की मौत की खबर से सभी तरफ शौक की लहर दौड़ गई है। उन्होंने अपने काम, बदलाव की नई सोच और अच्छे व्यक्तित्व से करोड़ो लोगों के दिल में जगह बनाई। उनकी मृत्यु की खबर के बाद से ही सभी शौक मना रहे है ।मौके पर पूजा पंडाल बड़ाजमदा में  कुछ क्षण के लिए सन्नाटा छा गया।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post