गुवा थाना में शांति समिति की बैठक आगामी 28 सितंबर को

various

गुवा थाना में शांति समिति की बैठक आगामी 28 सितंबर को  

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता    

गुवा।इस वर्ष गुवा में दुर्गा पूजा को लेकर गुवा थाना में आगामी 28 सितंबर दिन शनिवार संध्या 4:00 बजे शांति समिति की बैठक रखी गई है। 
इस संबंध में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि गुवा में सात स्थानों पर दुर्गा पूजा की जाती है।दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण मनाने के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। इस शांति समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक चाईबासा आशुतोष शेखर के दिशा निर्देशन में की जा रही है।शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता किरीबुरू एसडीपीओ अजय कुमार केरकेट्टा,नोवामुड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज वाण्डो करेंगे। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने सातों स्थान में होने जा रहे दुर्गा पूजा पंडाल के सभी पूजा कमेटी लाइसेंसधारी एवं गण्यमान्य लोग तथा ग्रामवासी व जनप्रतिनिधिगण को उपस्थित होने के लिए अपील किया है।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post