बोकारो में बीएसएल के डीजीएम की सड़क हादसे में मौत, मातम में बदलीं पूजा की खुशियां
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल के एक डीजीएम की सड़क हादसे में मौत हो गई है. तालाब में कार गिरने की वजह से डीजीएम खुद को बचा नहीं सके, जबकि कार में सवार बेटा किसी तरह गेट खोलकर बाहर निकला. मौत की सूचना मिलते हीं प्लांट से लेकर घर तक कोहराम मच गया. पूजा की खुशी मातम में बदल गई. घटनास्थल पश्चिम बंगाल के चास एरिया के आसपास का है.
रात करीब 10 बजे तक सेक्टर 04 पूजा पंडाल में सपरिवार रहे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएसएल के सीआरएम के डीजीएम मुनेंद्र कुमार (45 वर्षीय) शुक्रवार रात करीब 10 बजे तक बोकारो सेक्टर 04 पूजा पंडाल में परिवार सहित रहे. वहां से आने के बाद बेटी और पत्नी को घर पर छोड़ दिया. उसके बाद बेटे को लेकर पूजा पंडाल घूमने के लिए चास रवाना हो गए. रात करीब 12 बजे चास रोड पर कार अनियंत्रित हुई और तालाब में चली गई. बोकारो से करीब 35 किलोमीटर दूर हुए हादसे की खबर से घर में कोहराम मच गया.
क्षति हम सभी के लिए बहुत बड़ा सदमा : एके सिंह
डीजीएम की मौत पर बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन-बोसा ने शोक व्यक्त किया है. बोसा अध्यक्ष एके सिंह ने शनिवार को कहा : हमारे सहकर्मी मुनेंद्र कुमार के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर वाकई बहुत दुख हुआ. यह क्षति हम सभी के लिए बहुत बड़ा सदमा है. बोसा इस कठिन समय में उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है. उधर, महासचिव अजय पांडेय ने भी संवेदना व्यक्त किया है. कहा : हमने एक दयालु मित्र और एक अच्छे इंसान को खो दिया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post