गाजे-बाजे एवं आतिशबाजी के बीच मां दुर्गा प्रतिमा कारो नदी विसर्जित
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गुवा।गुवा में हुई सात स्थानों मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन देर रात को गाजे-बाजे एवं जमकर आतिशबाजी के साथ की गई।
पूरे गुवा क्षेत्र में भ्रमण कराया नव युवक मूर्ति के साथ झूमते नजर आए।
इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बैंड बाजे एवं साउंड सिस्टम के साथ डांस करते हुए कारो नदी में विसर्जन किया।
इस दौरान प्रतिमा विसर्जन पर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा का लिया आशीर्वाद और खुशी-खुशी मां दुर्गा को दी विदाई। साथ ही मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार की देख रेख पुलिस पूरी तरह से हर जगह चाक
चौबंद्ध रही। गुवा में सातों दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन बारी-बारी से किया गया। इस दौरान प्रतिमा विसर्जन को देखने के लिए लगभग 10 हजार लोगों ने विभिन्न चौक चौराहों पर खड़े देखने को मिली। इस मूर्ति विसर्जन में महिलाओं ने भी जमकर डांस किया।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post