राजस्थान भवन में विहिप का क्षेत्रीय पूर्णकालिक वर्ग का हुआ समापन
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
खूंटी/रांची : विश्व हिन्दू परिषद पटना क्षेत्र की बैठक खूंटी के राजस्थान भवन में संपन्न हुई। बैठक में उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार एवं झारखंड के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने चार दिवसीय वर्ग में लिया भाग। वर्ग में सभी कार्यकर्त्ताओं की गुणवत्ता में विकास हेतु इस प्रकार के वर्ग होते हैं। जहां विषयवार कालांशश: अनेक बिन्दुओं पर प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा तथा केन्द्रीय अधिकारियों द्वारा कार्यकर्त्ताओं को मार्गदर्शन दिया जाता है।
आज के समापन सत्र को संबोधित करते हुए पटना क्षेत्र के संगठन मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में दायित्वनुसार नि:स्वार्थ भाव से अपने दायित्व का निर्वहन करने की जरूरत है। जिस तरह अभी देश में हिन्दू समाज के समक्ष चुनौतियां हैं उनसे सामना करने के लिए ही ऐसे वर्गों की आवश्यकता पड़ती है। आज हमारे ही लोगों को हमारे सामने शत्रु बनाकार खड़ा किया जा रहा है पर हमें ऐसे षड्यंत्रों को योजनाव बद्ध तरीके से समाधान निकालने पर बल दिया।
कहा अपने मानबिन्दुओं की रक्षार्थ हम सर्वस्व न्यौछावर करने लिए सदैव तत्पर रहने की आवश्यकता है। और यही सच्ची देशभक्ति है। कार्यकर्त्ताओं को सचेत करते हुए कहा कि अभी लोकतंत्र का पर्व आने वाला है राजनैतिक पार्टियां अनेक प्रलोभन देकर, जातीय मतभेद, क्षेत्रवाद आदि मुद्दों पर भटकाने की कोशिश करेंगे इन सभी समस्याओं का हम स्वविवेक से हल निकालें और राष्ट्रविरोधियों के मंसूबे पर पानी फेर दें। समापन कार्यक्रम के बाद महर्षि बाल्मीकि जयंती भी मनाई गई जिसमें मंदिरों के अर्चक-पुरोहित, स्थानीय पाहन-पुजारी एवं शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन खूंटी जिला अध्यक्ष विनोद जयसवाल ने एवं संचालन जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण जयसवाल ने किया।
मौके पर पटना क्षेत्र मंत्री वीरेन्द्र विमल, प्रान्त संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रान्त मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, धर्मप्रसार प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा, मंदिर अर्चक पुरोहित प्रमुख मनोज पांडेय, खूंटी जिला अध्यक्ष विनोद जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष विकास मिश्रा, शिवराज सिंह, जिला मंत्री राजीव कुमार झा, जिला संयोजक अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष प्रवीण जयसवाल, सामाजिक समरसता प्रमुख बीरेंद्र सोनी, जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख सह नगर अध्यक्ष मुकेश जयसवाल, नगर मंत्री सचित मिश्रा, श्री शेखर कुमार, संजय गुप्ता, प्रकाश अधिकारी आदि अनके कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post