श्रमदान कर ग्रामीण लोग चल पा रहे हैं: महेन्द्र जामुदा, झापा नेता
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
पश्चिम सिंहभूम: झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा ने मनोहरपुर विधानसभा के अंश भाग जो बदंगाव प्रखंड के चम्पाबा पंचायत के चाकमटोनाग,रोड़ो, तोमरोग ग्राम का दौरा किया,जिसमे जिसमें देखा कि मनोहरपुर विधानसभा के जनप्रतिनिधि उस ओर ध्यान भी नहीं देते हैं चाकमटोनाग के लोग श्रमदान कर कीचड़ मै रास्ता को चलने लायक बना रहे हैं,
ग्रामीण मुण्डा सनिका मुण्डा ने कहा की विगत एक वर्ष से ट्रांसफार्मर खराब है और 25 - 30 वर्षों में विकास के नाम पर सिर्फ तोमरोम गांव और चाकमटोनाग गांव को जोड़ने वाला पुलिया ही बना हैं,तो डाकुवा सोमा बडिंग ने कहा आसपास बसे ग्रामीण लोगों को वनपट्टा भी आज तक नहीं मिल है और उन लोगों को वनपट्टा के नाम पर ही वोट मांगा जाता है, वहीं पर ग्राम रोड़ो के हपाद टोला में 12 परिवार के लोग रहते हैं और आज भी वहां के लोग चुआ का पानी पीने पर मजबूर है,चलने के लिए रास्ता भी मौजूद नहीं है उबड़ खाबड रास्तों पर लोग मजबूरन मोटरसाइकिल चला रहे हैं,
समाजसेवी रमेश लुगुन ने मांग किया कि रोडो गाँव के मुंडा घर से स्कूल तक एक किलोमीटर और रोडो स्कूल से हेसेल बुरू टोली होते हुए कोमन तक 7 किलोमीटर तक रास्ता बन जाने से लोगों को बदगांव आने जाने में बहुत सुविधाएं प्राप्त होगी मौके पर बिलसंन बडिंग, नियरग बडिंग,रवि सडिल,सोमा बाडिंग,प्रकाश बडिग,मनोज बाडिंग, गंजू नाग, हिन्दू टेला, बासिया बडिंग, सुखराम संगोवार, माझी नाग आदि महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post