रविंद्र भवन श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति चाईबासा में होती है कुमारी पूजा

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

चाईबासा: रविंद्र भवन में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति चाईबासा में होती है कुमारी पूजा। पूजा कोमेटी के मुख्य संरक्षक राजकुमार सिंह ने कहा 2001 से कुमारी पूजा होती आ रही है, पश्चिमी सिंहभूम जिला में सिर्फ रविंद्र भवन में ही कुमारी पूजा की जाती है, 9 वर्ष उम्र की छोटी ब्राह्मण बच्ची को चयन किया जाता है, उसे  सिंगार करा कर मां दुर्गा के समीप सिंहासन पर विराजमान कर  पूजा, अर्चना, की जाती है, जो भी भक्तगण नवरात्रि का उपवास करते हैं वे कन्या को पुष्प, प्रसाद, दान दक्षिणा करके पूजा करते हैं एवं नवरात्रि का व्रत तोड़ते हैं, कुमारी पूजा समाप्त होने पर कन्या को उनके परिवार को सोप दी जाती है। मान्यता है जो भी भक्त कुमारी पूजा करते हैं उसे मां का आशीर्वाद मिलती हैं, इस परंपरा को देखने के लिए शहर के लोग के अलावा दूर दराज गांव से भी लोग इस पूजा को देखने आते हैं।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post