रांची में भूमि और स्वशासन पर लैंगिक दृष्टि से राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

various

रांची में भूमि और स्वशासन पर लैंगिक दृष्टि से राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची:  27 से 29 सितम्बर 2024 से त्रिदिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन अंतर्राज्य आदिवासी महिला नेटवर्क और वीमेन एंड जेंडर रिसोर्स सेंटर के द्वारा भूमि और स्वशासन पर लैंगिक दृष्टिकोण से राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन  सप्तऋशि सेवा भवन तुपुदाना, राँची में किया गया है। सम्मेलन में देश के 12 अनुसूचित बहूल राज्यों से विभिन्न सामाजिक  कार्यकर्ता, उत्प्रेरक, सोशल एक्टीविस्ट समाज के जमीनी स्तर के सक्रिय कार्यकर्त्ता , स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं शिक्षाविद ने भाग लिया है। आदिवासी संस्कृति के अनुसार सभी प्रतिभागियो का स्वागत तथा आदिवासी वीरगानाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सम्मेलन की चर्चा को अग्रतर संचालन किया गया।

अंतरराज्यीय आदिवासी महिला नेटवर्क की राष्ट्रिय समन्वयक एलिना होरो एवं सह समन्वयक प्रमिला वसावा के द्वारा सम्मेलन का संयोजन किया गया । विभिन्न राज्यों से आए हुए अनुभवीयो के द्वारा जल, जंगल, जमीन की रक्षा हेतू महिलाओं द्वारा उठाए गए प्रभावी कदमों एवं उनकी भागिदारी पर चर्चा की जा रही है। प्रत्येक राज्य में मिली सफलताओं एवं चुनौतियों को साझा किया गया और वनाधिकार और पेसा जैसे कई कानूनों के जरूरी कियान्वयन पर चर्चा की गई । अंततः सम्मेलन में वर्तमान स्थित का विश्लेषण करते हुए एवं नीति में सुधार हेतू सरकार से माँग करने की बात हुई।

सम्मलेन के पहला दिन में दो सत्र रखी गयी जिसमे में मध्य,पूर्वी पश्चिम एवं उत्तरी क्षेत्र से आये महिलाओं द्वारा भूमि एवं स्वशासन सम्बन्धी विशेष कानून का आकलन किया गया। अगले दिन के सत्र में महिलाएं सामुदायिक सम्पति और निजी सम्पति एवं उनके चुनौतीयों पर चर्चा करेंगी।

आज के वक्ताओं में मुख्य रूप से अनीता मिंज, अन्ना कुजूर, सुनीता मुंडा, अनीता सोलंकी, क्रिस्टि नाग, स्वाति पटेल, दुर्गा खराड़ी, मालती वालवी, पूजा कुवरा, मीना शंकर, संतोष नेगी एवं याँगचान डोल्मा शामिल हो कर अपनी महत्वपूर्ण बातें रखीं।पुष्पा, कीर्ति ने सत्रों का संचालन किया।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post