नए सीओ साहब ताला तोड़कर कार्यालय में किया प्रवेश,उपायुक्त ने दिया जांच का आदेश
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
राँची।राँची के नामकुम अंचल कार्यालय में आज अजीबोगरीब मामला सामने आया।जिसकी तरह तरह की चर्चा क्षेत्र में हो रही है। दरअसल 27 सितंबर की देर शाम में राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की थी।नामकुम अंचल में पोस्टिंग के 24 घंटे के अंदर नए अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार अंचल कार्यालय पहुंचे तो देखा कार्यालय में ताला लगा था। कुछ देर रुकने के बाद उपस्थित कर्मी को ताला तोड़ने का आदेश दे दिया। जिसके बाद कर्मी ने पत्थर की सहायता से ताला तोड़कर कार्यालय में प्रवेश कर गए एवं स्वयं पदभार ग्रहण कर लिया। अंचलाधिकारी के इस व्यवहार से अंचल के अन्य कर्मी एवं उपस्थित लोग हैरत में हैं। मामले को लेकर नए अंचलाधिकारी ने बताया कि उन्हें तत्कालीन सीओ प्रभात भुषण सिंह ने दोपहर 2 बजे तक चार्ज देने का समय दिया था।परंतु ढ़ाई बजे तक नहीं पहुंचे जिसके बाद ताला तोड़कर स्वयं चार्ज ले लिया। वहीं कुछ देर बाद कार्यालय पहुंचे प्रभात भूषण सिंह ने कहा कि उनके चार्ज देने से पहले नए सीओ ने ताला तोड़कर प्रभार ले लिया है। उनके कार्य से स्तब्ध हूं।
इधर ताला तोड़ने की घटना सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी,सदर राँची को मामले की जांच कर संलिप्त दोषी को चिन्हित करते हुए 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने का आदेश है।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post