धूमधाम से मनी बाबा कार्तिक उरांव की जयंती

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची : बाबा कार्तिक उरांव के जयंती पर केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की के नेतृत्व पर हरमू बायपास रोड में बाबा कार्तिक उरांव चौक पर बाबा कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर मलयार्पणकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि पंख राज बाबा कार्तिक उरांव आदिवासियों के मसीहा थे। वे कुशल प्रशासक कुशल इंजीनियर एवं  दूरद्रष्टा थे। उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए नौकरी छोड़ दी एवं समाज सेवा करने लगे और चुनाव लड़े एवं सांसद बने, संसद में आदिवासी हितों की आवाज बुलंद किया। उन्होंने अलग धर्म कोड का मुद्दा उठाया, जिन्हें 348 सांसदों का समर्थन प्राप्त था परंतु तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संसद को ही भंग कर दिया। 

इसके बाद बाबा कार्तिक उरांव ने 20 वर्ष की काली रात नामक पुस्तक लिखी। 1967-68 में बाबा कार्तिक उरांव ने अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का गठन किया एवं 1970 में केंद्रीय सरना समिति का गठन किया जो धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक कार्य कर सके। महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव को सरकार की उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है। आदिवासी समाज बाबा कार्तिक उरांव की अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। मौके  केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक ललित कच्छप महासचिव संजय तिर्की विनय उरांव उषा खलखो   सहाय तिर्की  पंचम तिर्की  भारत महली राजू उरांव रवि उरांव गोविंद उरांव रवि उरांव एवं अन्य शामिल थे

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post