प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शिक्षिका शिवानी बहन बोलीं, युवाओं का सबसे बड़ा शत्रु मोबाइल, छोड़ने से ही संवरेगा भविष्य
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची: इन दिनों युवाओं पर तनाव हावी हो गया है और संयम किसी में दिखता नहीं है. इसकी बड़ी वजह मोबाइल फोन है. यही उनके भविष्य को बर्बाद कर रहा है. यूं कहें तो युवाओं का बड़ा शत्रु मोबाइल है. जब तक युवा इसका त्याग नहीं करेंगे, उनका भविष्य नहीं संवरेगा. युवा इच्छा शक्ति से इसका परित्याग कर सकते हैं. ये बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि की शिक्षिका शिवानी बहन ने रविवार को कहीं.
युवा अपने रास्ते से भटक क्यों गये हैं, मूल वजह क्या है?
मोबाइल फोन युवाओं को भटका रहा है. इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. इससे सहनशीलता कम और उग्रता बढ़ रही है. मोबाइल के ज्यादा उपयोग से युवा मानसिक तनाव और एंग्जाइटी की चपेट में आ रहे हैं. जिस उम्र में उनको अपना भविष्य संवारना चाहिए, उस वक्त उनका समय इलाज में बीतता है. इसे रोकना होगा, नहीं तो युवाओं के बिगड़ते भविष्य से सृष्टि का संतुलन बिगड़ जायेगा. यह संभव और आसान है. कुछ वक्त सकारात्मक सोच के लिए देना होगा. धीरे-धीरे यही सोच हमारे अंदर के भटकाव को रोकेगी और सही रास्ता दिखायेगी. जीने की लालसा बढ़ेगी और युवा शक्तिशाली होंगे.
बच्चों का भविष्य संवारने के लिए अभिभावक कितने जिम्मेदार हैं?
बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी अभिभावकों की है, लेकिन अगर उनमें ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं होगा, तो वे सही रास्ता क्या दिखा पायेंगे. बच्चों को पहले संस्कार सिखायें. अच्छा संस्कार मिलेगा, तो वह कभी गलत रास्ते पर नहीं जायेंगे. यह तभी संभव है जब आपके घर का माहौल ठीक होगा. माता-पिता खुद को बदलें. आपसी कलह को बच्चों तक नहीं पहुंचने दें. खुद अध्यात्म से जुड़ें और बच्चों को भी जोड़ें.
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post