गिरिडीह में छठ घाटों पर पसरी है गंदगी, उसरी नदी में गिर रहा है नालों का गंदा पानी

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

गिरिडीह: नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों में गंदगी पसरी हुई है. जगह-जगह कचरों का अंबार लगा हुआ है. उसरी नदी में शहरी क्षेत्र के नालों का गंदा पानी गिर रहा है. चिरैयाघाट स्थित दीनदयाल छठ घाट में शहरी क्षेत्र के नालों का गंदा पानी गिराया जा रहा है. इससे नदी पानी प्रदूषित हो रहा है. वहीं, अरगाघाट छठ घाट में गंदगी पसरी हुई है. ऐसे में महापर्व छठ पूजा में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि महापर्व छठ में उसरी नदी के किनारे बने छठ घाटों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. पांच नवंबर से नहाय खाय के साथ महापर्व छठ शुरू हो रहा है. ऐसे में अभी तक की साफ-सफाई की स्थिति संतोषप्रद नहीं है. गंदगी को लेकर छठ पूजा समितियों द्वारा भी सवाल उठाया जा रहा है. बताया जाता है कि नगर निगम ने साफ-सफाई अभियान की शुरूआत की है, लेकिन इसकी गति धीमी रहने से जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है.
बॉक्स

शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में पसरी है गंदगी
1 गिरिडीह - 64 (28). मकतपुर स्थित शांति भवन के सामने फैली गंदगी, 65 (29). डॉक्टर लाइन रोड स्थित सदर अस्पताल के पीछे पसरी गंदगी

गिरिडीह. नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में गंदगी पसरी हुई है. गंदगी के कारण बदबू फैल रही है. इससे आवागमन करने पर लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है. इस क्षेत्र से भी काफी संख्या में लोग छठ करने विभिन्न घाटों पर जाते हैं. जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र के मकतपुर स्थित शांति भवन के सामने गंदगी फैली हुई है. वहीं दूसरी ओर डॉक्टर लेन स्थित सदर अस्पताल के पीछे गंदगी पसरी हुई है. यूं तो नगर निगम द्वारा यह दावा किया जाता है नियमित सफाई हो रही है. लेकिन धरातल पर फैली गंदगी कई सवाल उठा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम को सफाई अभियान में तेजी लाने की जरूरत है. साथ ही साथ प्रमुख चौक-चौराहों पर नियमित रूप से गंदगी की सफाई होनी चाहिए, ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो.

Related Post