झारखंड चुनाव के पहले चरण में 62 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द, स्क्रूटनी के बाद बचे इतने उम्मीदवार

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची-झारखंड के 43 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के चुनाव के लिए किए गए नामांकन की स्क्रूटनी पूरी कर ली गयी है. त्रुटि पाये जाने के कारण कुल 62 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए. स्क्रूटनी के बाद 743 उम्मीदवार चुनावी रण में बच गये हैं. पहले फेज के चुनाव में कुल 805 प्रत्याशियों ने 1613 सेट में नामांकन दाखिल किया था. 30 अक्टूबर को प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि है. उसके बाद चुनावी दंगल में खड़े रहने वाले प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग जायेगी.

स्क्रूटनी के बाद कहां बचे कितने प्रत्याशी
स्क्रूटनी के बाद कोडरमा में 16, बरकट्टा में 23, बरही में 19, हजारीबाग में 24, बड़कागांव में 28, सिमरिया में 11, चतरा में 12, बाघमारा में 15, घाटशिला में 12, पोटका में 16, जुगसलाई में 13, जमशेदपुर पूर्वी में 26, जमशेदपुर पश्चिमी में 28, ईचागढ़ में 23, सरायकेला में 16, खरसावां में 10, चाईबासा में 15, मंझगांव में 14, जगन्नाथपुर में 11, मनोहरपुर में 14, चक्रधरपुर में 12, तोरपा में 13, खूंटी में 11, तमाड़ में 19, रांची में 22, हटिया में 28, कांके में 14, मांडर में 17, सिसई में 18, गुमला में 19, बिशुनपुर में 15, सिमडेगा में 15, कोलेबिरा में 19, लोहरदगा में 17, मनिका में 11, लातेहार में 14, पांकी में 16, डालटेनगंज में 24, बिश्रामपुर में 20, छत्तरपुर में 14, हुसैनाबाद में 20, गढ़वा में 22 और भवनाथपुर में 17 प्रत्याशी शेष हैं.

पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान और 20 नवंबर को दूसरे फेज की वोटिंग होगी. 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post