Jharkhand Election 2024: आम जनता की थाली हुई महंगी, लाइफ सेविंग ड्रग्स भी महंगे, फिर भी चुनावी मुद्दा नहीं

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

Jharkhand Election 2024: धनबाद-महंगाई चरम पर है. लोकसभा चुनाव के छह माह के अंतराल पर अब विधानसभा चुनाव भी हो रहा है. आम जनता की थाली महंगी हो गयी है, लेकिन चुनाव में किसी पार्टी ने महंगाई को मुद्दा नहीं बनाया है. पिछले तीन माह में हर चीज महंगी हो गयी है. तीन माह पहले एक परिवार में राशन पर पांच से छह हजार रुपये खर्च होते थे, अब लगभग आठ हजार रुपये खर्च हो रहे हैं. स्थिति यह है कि महंगाई को देखते हुए लोग अपने बजट में कटौती कर रहे हैं. खाद्यान्न के साथ लाइफ सेविंग ड्रग्स भी महंगे हो गये हैं.

लाइफ ड्रग्स के दाम भी बढ़ रहे
लाइफ ड्रग्स भी महंगा हो गया. पिछले तीन माह में लाइफ ड्रग्स की कीमत 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ गयी है. अब लोग जेनेरिक दवा पर जोर दे रहे हैं. शुगर, बीपी, अस्थमा इत्यादि की दवाओं के दाम बढ़ गये हैं.

दवा®अगस्त 2024®नवंबर 2024
जीटा मेट 500 ®240.50®288
फ्लोडेक्स प्लस®199®217
पेन डी®210®231
पेन 40®165®170
पेनटॉप 40®155®165
बिकासुल®55®60
जिंकोविट®105®115
कोलिमेक्स®43®47
रेनटेक 150®45®49
एसीलॉक 150®45®49
ऑट्रिविन ®106 ®117
ग्रिलिन्टस सिरफ ®126®135
कोरेक्स सिरफ ®145®155

ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com

Related Post