बाबा कार्तिक उरांव का 100वां जन्मदिवस मनाया गया

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची : आदिवासी लूर अड्डा, मोराबादी में टीआरएल संकाय के पूर्व समन्वयक व सरना नव युवक संघ के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बाबा कार्तिक उरांव का 100वां जन्मदिवस माल्यापर्ण सह पुष्प अर्पित कर मनाया गया। डाॅ बन्दे खलखो ने सभागार में उपस्थित लोंगो का स्वागत एवं शोधार्थी सुखराम उराँव ने सभा का संचालन किया।
डाॅ हरि उराँव ने बाबा कातिर्क उराँव के जन्म, शिक्षा, संघर्ष, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यो के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज भी उनके बराबर पढ़े लिखे कोई भी आदिवासी नहीं हैं। कातिर्क बाबा जैसे संसद में भी उनके बराबर कोई पढ़े लिखे मंत्री नहीं थे। उन्होंने कहा कि उनके जैसा कार्य करने के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। 
डाॅ योगेश प्रजापति ने कहा कि बाबा कार्तिक उराँव के जीवन से हम सबों को प्रेरणा लेनी चाहिये।
मौके पर शोधार्थी सरिता कुमारी, लक्ष्मण उराँव, प्रियंका उराँव, जगदीश उराँव एवं गणेश उराँव ने भी अपनी बातें रखी। इस अवसर पर कृष्णा उराँव, जोहे भगत, सुमित टाना भगत, सुन्दरदेव टाना भगत, मंजु कुमारी के अलावा कई अन्य लोग उपस्थित थे। शोधार्थी गणेश उराँव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post