ले संकल्प, नहीं विकल्प, हो कायाकल्प...मतदान अवश्य करें
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज बजाज एवं रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिला संयुक्त महामंत्री प्रमोद सारस्वत ने संयुक्त रूप से झारखंड राज्य के विधानसभा चुनाव में मतदान हेतु जागरुकता अभियान चलाया. वृहत समाज को जागरूक करते हुए संकल्प पोस्टर जारी किया कि हम झारखंड के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते हैं कि हम अपने राज्य की लोकतांत्रिक परंपराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, विधानसभा चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करेंगे.
सम्मानित मतदाताओ से अपील जारी करते हुए बजाज व सारस्वत ने कहा की राजहित में सोच-समझकर मतदान करना हमारा महत्वपूर्ण कर्तव्य है। एक राष्ट्र-प्रेमी और जनहितकारी सरकार का चुनाव करना हमारे भविष्य को सुरक्षित और सशक्त बनाने में सहायक होगा। अब समय आ गया है कि हम विचार करें कि प्रदेश की सत्ता किसके हाथों में सौंपी जाए। लोकतंत्र की रक्षा और राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए मतदान करना आवश्यक है। इस मौके पर चुप बैठ जाना अपने नागरिक कर्तव्य से पीछे हटने के समान है।
आइए, जागरूक बनें, दूसरों को भी जागरूक करें, लोकतंत्र को मजबूती दें और अपने मतदान के अधिकार का सदुपयोग करें। रांची विधानसभा का चुनाव 13 नवंबर 2024 को होने जा रहा है। सभी मतदाताओं से निवेदन है कि अपने कर्तव्य का पालन करें, मतदान में भाग लें, और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं...
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post