झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: वोटिंग करते फोटो या वीडियो बनाना पड़ेगा महंगा, होगी कार्रवाई
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची: झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि मतदान की निजता अनिवार्य है. इस स्थिति में मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल ले जाना, फोटो लेना, वीडियो बनाना अवैध है. ऐसा करते पकड़े जाने पर सजा का भी प्रावधान है. लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसे मामले पकड़ में आने के बाद कार्रवाई भी की गयी थी.
पहले चरण में 1.37 करोड़ मतदाता करेंगे वोट
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 1.37 करोड़ मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे. उनमें पुरुष मतदाता 68.73 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 68.36 लाख है. थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 303 है. 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 63,601 है, जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1.91 लाख है. 18-19 साल के मतदाताओं की संख्या 6.51 लाख है.
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल 43 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। उसमें से 17 सीट सामान्य, 20 अनुसूजित जनजाति और 6 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन 43 सीटों से 683 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। उनमें 609 पुरुष, 73 महिला और एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर के हैं। प्रथम चरण के चुनाव के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। उसमें से 12,716 बूथ ग्रामीण और 2,628 बूथ शहरी क्षेत्र में स्थित हैं। इनमें से 50 बूथ यूनिक कैटेगरी में हैं। 1,152 मतदान केंद्रों पर मतदान की पूरी प्रक्रिया का जिम्मा महिलाओं के हाथों में रहेगा। जबकि, 23 बूथों की जिम्मेदारी युवा और 24 बूथों का जिम्मा दिव्यांग लोग संभालेंगे।
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post