झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: पहले चरण की 43 सीटों पर थम गया प्रचार
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर प्रचार की अवधि समाप्त हो गयी. आयोग की ओर से मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को 225 में से 194 मतदान केंद्रों पर हेलीड्रॉपिंग के माध्यम से मतदानकर्मियों को बूथ तक पहुंचा दिया गया है. बाकी बचे बूथों पर मंगलवार को हेलीड्रॉपिंग से मतदानकर्मियों को बूथों पर पहुंचाया जाएगा. प्रथम चरण में 13 नवंबर की सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. 950 बूथों पर मतदान समय की समाप्ति की अवधि शाम चार बजे होगी, लेकिन मतदान समय की समाप्ति के बाद भी कतार में खड़े लोग मतदान कर सकेंगे. वे सोमवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता कर रहे थे.
सीईओ के रवि कुमार ने बताया कि मतदान वाले क्षेत्र में चुनाव प्रचार आदि के लिए बाहर से गए राजनेता और कार्यकर्ता वहां से निकल जाएं. वे ही वहां रह सकेंगे, जो उस क्षेत्र के मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की स्पष्ट गाइडलाइन है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति मतदान वाले क्षेत्र में नहीं रहेगा. बीमारी की हालत में छूट के लिए मेडिकल बोर्ड की जांच के रिजल्ट के आधार पर निर्णय होगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में हेलीड्रॉपिंग नहीं होगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने पत्रकारों को बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक कुल 179 करोड़ 14 लाख की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है. आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 54 केस दर्ज हुए हैं.
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post