दीपोत्सव के रंग में रंगी रांची, हादसों से निबटने के लिए सदर अस्पताल में क्या है तैयारी?
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची-आज चारों तरफ दीपावली का उत्साह है. इस दौरान आतिशबाजी से होनेवाले हादसों से निबटने के लिए राजधानी के सदर अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सभी सामुदायिक केंद्रों को भी अलर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों को भी अलर्ट किया गया है. सदर अस्पताल में तीन शिफ्ट में डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है. पटाखा जलाते वक्त कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि किसी तरह का हादसा न हो.
दीपोत्सव का उत्साह
दीपोत्सव के रंग में रांची रंग गयी है. पूरे झारखंड में इसका उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच आतिशबाजी से अगर किसी तरह का हादसा हो, तो उससे निबटने के लिए सरकारी अस्पताल भी तैयार हैं. रांची के सदर अस्पताल में भी पूरी तैयारी है. सभी अलर्ट मोड में हैं. आपात स्थिति के लिए पांच बेड रखे गये हैं. इमरजेंसी में उपचार के लिए चिकित्सालयों में बर्न संबंधित दवाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं.
पटाखा जलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- बच्चे, अभिभावकों की देखरेख में ही पटाखा जलायें
- पटाखा जलाने की जगह पर एक बाल्टी पानी रखें
- कॉटन कपड़ा पहनकर आतिशबाजी करें
- जलने के तुरंत बाद शरीर को आराम मिलने तक पानी में डुबा कर रखें
- जले स्थान पर बर्फ से सेंके या ऑइंटमेंट, बरनॉल, टूथपेस्ट, सल्फर डायजिन या सिल्वरेक्स क्रीम का लेप लगायें
Related Post