धनबाद में बोले सीएम हेमंत सोरेन, दोबारा सरकार बनी तो हर गरीब को सालाना एक-एक लाख रुपए

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

धनबाद-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के बलियापुर हवाई पट्टी (रनवे) पर इंडिया गठबंधन के माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो के पक्ष में चुनावी सभा की और उन्हें विजयी बनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने प्रवासी मजदूरों, महिलाएं और बहनों समेत हर वर्ग का ख्याल रखा. सरकार बनी तो हर गरीब के खाते में सालाना एक-एक लाख रुपए अगले पांच साल तक दिए जाएंगे.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना महामारी में उनकी सरकार ने बेहतर कार्य किया. आपदा में भी झारखंड सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया. बस, ट्रेन और हवाई जहाज से उन्हें सुरक्षित झारखंड लाया गया. कोरोना की चपेट में यहां के विधायक भी आ गए. सरकार उनका इलाज करा रही है.  

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दोबारा उनकी सरकार बनती है तो दिसंबर से 2500 रुपए खाते में जाएंगे. मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि मिलेगी. हर मां-बहन को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने को वे प्रतिबद्ध हैं. इस दिशा में वे निरंतर प्रयासरत हैं. इस बार गठबंधन के उम्मीदवार चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो को वोट देकर विजयी बनाएं.

हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में फिर उनकी सरकार बनी तो अगले पांच साल तक एक-एक लाख रुपए हर वर्ष, हर परिवार के खाते में भेजे जाएंगे. सरकार हर गरीब को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी.

ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com

Related Post