पूर्व विधायक तथा झारखंड की पूर्व मंत्री विमला प्रधान के ससुर शिलधर प्रधान का निधन
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची : सिमडेगा की पूर्व विधायक तथा झारखंड की पूर्व मंत्री विमला प्रधान के ससुर शिलधर प्रधान का निधन 15 नवंबर की शाम को हो गया। वे 102 वर्ष के थे । जीवनपर्यंत समाज की सेवा की । उनके पिता स्वर्गीय नित्यानंद प्रधान ने प्रथम विश्वयुद्ध 1914 से 2018 तक इंडियन रॉयल आर्मी का प्रतिनिधित्व किया और ख़ैबत दर्रा के रास्ते इराक तक युद्ध में शामिल रहे युद्ध समाप्त होने के बाद वे सिमडेगा आए और अच्छी शिक्षा के लिए वे शिलधर प्रधान को रांची ले आये।
यहीं पर उनकी शिक्षा दीक्षा हुई और 1947 में चडरी स्कूल राँची से मैट्रिक की परीक्षा उतीर्ण की पिता सैनिक रहने के कारण ये भी स्वतंत्रता के बाद उत्पाद विभाग में उत्पाद इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे सेवानिवृत्त के पश्चात सामाजिक कार्यो में जुड़े रहे वे, गोंड़ महासभा सिमड़ेगा के संस्थापक सदस्य रहे, पूर्व अध्यक्ष रहे अपना पूरा जीवन शाकाहारी और योग के सहारे 102 वर्ष तक अपने परिवार समाज की सेवा की, देश के प्रथम चूनाव 1952 से लेकर 2024 के झारखंड विधानसभा तक के रांची क्षेत्र में अपने लोकतांत्रिक मूल्यों का निर्वाहन करते हुए वोट किया।अपने पीछे पूरा भरा पूरा परिवार छोड़ गए जहां बेटा, बेटी, बहु, पोता ,पोती एवं परपोता और परपोती को भी अपने अनुभव ,अनुशासन स्वस्थ ,शिक्षा के प्रति हमेशा ऊर्जान्वित सभी को किया।
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post