रांची में लगी जेल अदालत, दो बंदी हुए रिहा
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची : झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कमलेश बेहरा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची की अध्यक्षता में किया गया। विभिन्न न्यायालयों में लंबित वाद निष्पादन के निमित बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार, राँची में 04 बंदियों का आवेदन जेल अदालत हेतु समर्पित किया गया था। 02 बंदी आकाश मुंडा और पतरस मुंडा को जेल अदालत द्वारा हाजत अवधि का लाभ देते हुए रिहा किया गया।
उक्त अवसर पर कमलेश बेहरा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रशांत वर्मा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, रांची तथा कारापाल, सहायक कारापाल काराकर्मी, बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार, राँची, एवं राजेश कुमारा सिन्हा डिप्टी चीफ एल.ए.डी.सी. तथा न्यायालयकर्मी, एवं बंदीगण उपस्थित थे।
जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर में बंदियों को विधिक जागरूकता के अंतर्गत विभिन्न कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई।और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के द्वारा बंदियों की समस्याओं को सुना गया एवं बंदियों से आवेदन लेकर उक्त समस्या का तुरंत निराकरण हेतु उपस्थित एलएडीसी सदस्य को निर्देशित किया गया।
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post