CM हेमंत सोरेन ने बिरसा मुंडा चौक नामकरण पर जताई नाराजगी, कहा- सम्मान के अनुरूप स्थान चुना जाए
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
नई दिल्ली:बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार ने दिल्ली के सराय काले खां आईएसबीटी बस स्टैंड के बाहर स्थित बड़े चौक का नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक कर दिया। इसका औपचारिक ऐलान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया।
हालांकि, इस कदम पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीखी आपत्ति जताई है। उन्होंने बस स्टैंड की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि इस तरह के स्थान का नामकरण भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर करना उनके सम्मान के साथ अन्याय है। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली में आदिवासी नायक बिरसा मुंडा के नाम को प्रतिष्ठित करने के लिए कोई अन्य उपयुक्त स्थान क्यों नहीं चुना गया?
उन्होंने सुझाव दिया कि सेंट्रल विस्टा जैसे महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित स्थान का नामकरण भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर किया जाना चाहिए था। उन्होंने इसे झारखंडियों और देश के सभी आदिवासियों की आस्था और सम्मान के खिलाफ बताते हुए कहा कि यह निर्णय हमारे आराध्य और आदिवासी समुदाय के लिए अपमानजनक है।
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से इस कदम को तुरंत वापस लेने की मांग की और भगवान बिरसा मुंडा को उनकी प्रतिष्ठा और आदिवासी आस्था के अनुरूप उचित स्थान पर सम्मान देने की अपील की।
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post