पीएम नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना, विमान में आयी थी तकनीकी खराबी

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

देवघर: पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद वायु सेना का दूसरा विमान दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट पहुंचा. इसके बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हुए. देवघर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री बिहार के जमुई गए थे. वहां उन्होंने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शिरकत की. इसके बाद वे देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होनेवाले थे, लेकिन विमान में तकनीकी दिक्कत आ गयी थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान साढ़े तीन घंटे बाद देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ा. करीब शाम पांच बजे पीएम मोदी वायुसेना के विमान से दिल्ली रवाना हुए. प्रधानमंत्री के विमान में तकनीकी खराबी की सूचना पर 4:10 बजे दिल्ली से दूसरा विमान मंगाया गया. विमान के देवघर पहुंचते ही पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर से दिल्ली लौटने के लिए विमान में बैठे थे. सीनियर पायलट ने टेकऑफ में तकनीकी दिक्कत आने के बाद उसकी सूचना एटीसी और हेड क्वार्टर को दी. सीनियर पायलट से पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही पीएमओ ने को-ऑर्डिनेट किया और दिल्ली से वायुसेना का विमान देवघर भेजा जा रहा है. इसके बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

बिहार के जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण कर बिरसा मुंडा के नाम पर डेढ़ सौ रुपए के चांदी का सिक्का जारी किया. जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी जमुई से झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से दिल्ली रवाना होने वक्त उनके विमान में खराबी आ गयी. इस वजह से उन्हें काफी देर इंतजार करना पड़ा.

ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com

Related Post