कोयलांचल में भू-धंसान, जोरदार आवाज के साथ समा गया एक घर
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
धनबाद : कोयलांचल में भू-धंसान या गैस रिसाव यह कोई आम बात नहीं है एरिया 5 के अंतर्गत जोगता थाना क्षेत्र के जोगता 11 नंबर में अहले सुबह को जोरदार आवाज के साथ भू धंसान हो गई इस भू-धसान में किसी प्रकार का जान का क्षति नहीं हुई है, पर सामने रह रहे हैं ब्रह्मदेव सिंह चौधरी का घर का आधा हिस्सा जमीन में समा गया है। भू-धंसान से काफी गैस रिसाव हो रहा है जिसके कारण आस पास के लोगौ को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है बताया जाता है कि जिस घर का आधा हिस्सा जमीन के अंदर घुस गया उसे घर में ब्रह्मदेव सिंह रहा करते थे वह कुछ दिन पहले अपने घर बिहार गए हुए हैं यह इलाका अग्नि प्रभावित इलाका है यहां पर आए दिन भू-धसान होते रहती है कुछ दिन पहले भी इसी जगह गोफ हो गया था ओर आग के लेपटे के साथ काफी मात्रा में गैस रिसाव हो रहा था लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन ने यहां आग को ना बूझकर इससे डोजरिंग कर दिया जिस कारण आज किसी दूसरे जगह फिर भू-धसान हो गई और गैस रिसाव शुरू हो गया है
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post